वरिष्ठ माकपा (CPIM) नेता और पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन का चेन्नई में निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. लंबे समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. दरअसल, बालकृष्णन कन्नूर के थालास्सेरी से पांच बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 2006-2011 में वीएस अच्युतानंदन कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में भी कार्य किया था. कोडियेरी ने सीपीआईएम को 2021 में दूसरे कार्यकाल के लिए नेतृत्व करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी.
बता दें कि बालकृष्णन ने हाल ही में खराब स्वास्थ्य के कारण सचिव पद छोड़ने का फैसला किया था. माकपा ने उनकी जगह तत्कालीन राज्य के आबकारी मंत्री एम.वी. गोविंदन को राज्य सचिव बनाया था. सचिव पद से हटने के बाद कैंसर का इलाज कराने के लिए कोडियेरी बालकृष्णन चेन्नई आए गए थे.
Long Live Com Kodiyeri Balakrishnan
— CPI (M) (@cpimspeak) October 1, 2022
It is with deep grief and sorrow that we give the news of the passing away of Veteran communist Comrade Kodiyeri Balakrishnan, Polit Bureau member of the CPI(M) and former Secretary of Kerala State Committee. We dip the red flag in homage. pic.twitter.com/EcNw5aubpp
CPIM के ट्विटर हैंडल पर ही श्रद्धांजलि
CPIM के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोडियेरी को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ट्वीट में लिखा गया, लॉन्ग लाइव कामरेड कोडियेरी बालकृष्णन. गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि वरिष्ठ कम्युनिस्ट कामरेड कोडियेरी बालकृष्णन, माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और केरल राज्य समिति के पूर्व सचिव का निधन हो हो गया है."