टूलकिट केस में 21 साल की छात्रा की गिरफ्तारी पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही है. कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है और कहा है कि वो छात्रा के साथ है. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के एक मंत्री ने भी तल्ख टिप्पणी की है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि ये सब टूल एक ही किट के चट्टे बट्टे हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाली 21 साल की छात्रा दिशा रवि को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दिशा रवि को अदालत ने पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिशा रवि उस टूल किट की एडिटर है जिसे क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दिशा ने उस ट्वीट को कई बार एडिट किया और इसे ग्रेटा थनबर्ग के साथ साझा किया. दिल्ली पुलिस के अनुसार ग्रेटा थनबर्ग के साथ टूलकिट साझा करने वालों में से रवि भी एक थी. जब ग्रेटा ने इस ट्वीट को शेयर किया इससे कई सूचनाएं जगजाहिर हो गई. इसके बाद दिशा ने ग्रेटा को ये ट्वीट डिलीट करने को कहा.
दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गजों ने ट्वीट किया. इनमें आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, शशि थरूर शामिल हैं. पी चिदंबरम ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि इस देश में किसानों के पक्ष में किया गया एक टूल किट चीनी घुसपैठ से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है.
ये सब Tool एक ही Kit के चट्टे बट्टे हैं!#Toolkit
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 14, 2021
वहीं आनंद शर्मा ने कहा कि पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली है. बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के किसी युवती से हिरासत में पूछताछ उचित नहीं हो है, पुलिस को उसके आजादी के अधिकार का सम्मान करना चाहिए.
शशि थरूर ने कहा कि क्या भारत सरकार जो अपने छवि का नुकसान कर रही है उसकी चिंता उसे नहीं है.
विपक्ष के नेताओं की इन टिप्पणियों के बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि ये सब Tool एक ही Kit के चट्टे-बट्टे हैं.
बता दें कि दिशा रवि, बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए कर रही हैं और वह फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया नाम का संगठन भी चलाती हैं. ये संगठन पर्यावरण के मुद्दे पर काम करता है. रविवार को बेंगलुरु में कुछ संगठनों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस को पौधे सौंपे थे.