scorecardresearch
 

सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को मिलेगी सजा! कांग्रेस से दो साल के लिए हो सकते हैं निलंबित

कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने और अनुशासनहीनता करने के मामले में दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. समिति ने मेघालय, पंजाब और केरल से मिली शिकायतों पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया है.

Advertisement
X
सुनील जाखड़ और केवी थॉमस (फाइल फोटो)
सुनील जाखड़ और केवी थॉमस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AICC अनुशासन समिति ने की है सिफारिश
  • मेघायल के 5 MLA भी हो सकते हैं सस्पेंड

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ और केरल कांग्रेस के नेता केवी थॉमस के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ को दो साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है. वहीं केवी थॉमस को पार्टी लाइन के खिलाफ दोबारा न जाने की चेतावनी देने के साथ पार्टी की विभिन्न समितियों और उनके पास मौजूद अन्य पदों से बेदखल करने की सिफारिश की है. मालूम हो कि दोनों नेताओं को अनुशासनहीनता की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. वहीं इसके अलावा मेघालय के 5 विधायकों को भी दो साल के लिए निलंबित करने को कहा गया है.  
 
सोनिया गांधी ही लेंगी अंतिम फैसला

समिति की सिफारिश पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब अंतिम फैसला लेंगी. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि AICC अनुशासन समिति ने मेघालय, पंजाब और केरल से मिली शिकायतों पर चर्चा की. समिति ने सर्वसम्मत निर्णय लिया है जिसे अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी अध्यक्ष के पास भेजा गया है.

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने मीडिया को दी जानकारी

सुनील जाखड़ ने कहा था- चन्नी पार्टी पर बोझ

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने 14 मार्च को चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने वाले फैसले की निंदा की है. साथ ही कहा कि कांग्रेस की एक नेता ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए संपत्ति बताया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'संपत्ति, आप क्या मजाक कर रहे हैं. वो तो गनीमत है कि चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया'. सुनील जाखड़ ने कहा था कि हो सकता कि जो लोग चन्नी को वकालत कर रहे हैं, उनके लिए वह संपत्ति हों. लेकिन पार्टी पर वह एक बोझ से बढ़कर कुछ भी नहीं है. चन्नी के लालच ने पार्टी को और उन्हें खुद को नुकसान पहुंचा लिया है.

Advertisement

केवी थॉमस को कांग्रेस ने जारी किया था नोटिस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 11 अप्रैल को वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कमेटी के सदस्य केवी थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उन्हें यह नोटिस पार्टी के निर्देश के बावजूद, केवी थॉमस ने कन्नूर में आयोजित सीपीएम पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने और और पार्टी लाइन के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने को लेकर दिया गया. इस कार्यक्रम में डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन भी मौजूद थे. वहीं कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और विपक्ष के नेता रह चुके रमेश चेन्नीथला जैसे बाकी नेता पार्टी के निर्देश के बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था. 

Advertisement
Advertisement