scorecardresearch
 

शरद पवार ने दिया कांग्रेस रहित नया फ्रंट बनाने का संकेत, येचुरी समेत कई नेताओं से चल रही बात

एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि ये सीताराम येचुरी ने कहा है. इसपर सोचने की जरूरत है. कोई भी साथी जब भी इस तरह के प्रस्ताव देते हैं तो हम इसपर ध्यान देते हैं.

Advertisement
X
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (फाइल फोटोः पीटीआई)
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेमोक्रेटिक पार्टियों को करना चाहिए ममता का समर्थन- पवार
  • कहा- कई नेता कह चुके हैं अल्टरनेटिव फ्रंट की बात, कर रहे प्रयास

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस रहित नया फ्रंट बनाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि अल्टरनेटिव प्रोग्रेसिव मंच खड़ा हो, इसके लिए सोचने की जरूरत है. एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि ये सीताराम येचुरी ने कहा है. इसपर सोचने की जरूरत है. कोई भी साथी जब भी इस तरह के प्रस्ताव देते हैं तो हम इसपर ध्यान देते हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों, जैसे पश्चिम बंगाल में आज के हालात में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से किए जा रहे हमलों को देखते हुए किसी भी डेमोक्रेटिक पार्टी को ममता बनर्जी का समर्थन करना चाहिए. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पीसी चाको के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. शरद पवार ने कहा कि आज हमें सीताराम येचुरी ने भी कहा कि चाको साहब का हम स्वागत करते हैं.

शरद पवार ने कहा कि कहा कि येचुरी ने फोन पर कहा कि अल्टरनेटिव मंच बनाने की जरूरत है. इसके बारे में सोचिए. हम मिनिमम एडमिन प्रोग्राम बनाते हैं, इसलिए इसमें कोई कंट्राडिक्शन नहीं है. उन्होंने कहा कि कई नेता अल्टरनेटिव फ्रंट बनाने की बात कर चुके हैं और इसपर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उन्होंने केरल को लेकर कहा कि वहां 40 साल से एलडीएफ है.

Advertisement

शरद पवार ने कहा कि पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने से पार्टी की केरल यूनिट बहुत खुश है. प्रफुल्ल पटेल ने भी चाको के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई. गौरतलब है कि शरद पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केरल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. शरद पवार की पार्टी केरल में वाम दलों के साथ एलडीएफ गठबंधन में है. जबकि महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस, दोनों ही सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement