लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, जिसके बाद प्रियंका केरल के वायनाड में एक्टिव हो गई हैं. इस दौरान ही उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. वह वायनाड में एक पूर्व सैनिक के घर उसकी मां से मिलने पहुंची हैं और बुजुर्ग महिला प्रियंका को देखते ही उन्हें गले से लगा लेती हैं. इस बीच बुजुर्ग महिला उन्हें अपनी माला भी गिफ्ट करती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मंगलवार को प्रियंका गांधी ने वायनाड में एक स्थानीय परिवार से मुलाकात की. मैसूर से सुल्तान बाथरी जाते समय रास्ते में स्थानीय लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया. इस दौरान उनकी मुलाकात एक भूतपूर्व सैनिक से हुई, जिसने बताया कि उसकी बुजुर्ग मां अपनी बीमारी के बावजूद हर दिन प्रियंका के लिए प्रार्थना करती हैं और चाहती हैं कि वह (प्रियंका) उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकें.
प्रियंका को देखते ही भावुक हो गई बुजुर्ग महिला
पूर्व सैनिक की बातों से प्रभावित होकर प्रियंका गांधी ने उनके घर जाने का फैसला किया. प्रियंका अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे पूर्व सैनिक के घर पहुंचीं और परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो गर्मजोशी से भरा है. जैसे ही प्रियंका उनके घर पहुंचीं पूर्व सैनिक की मां ने सीधे उन्हें गले से लगा लिया और तुरंत अपनी माला उन्हें गिफ्ट की. उन्होंने प्रियंका से कहा कि वह इस माला को अपने आशीर्वाद और स्नेह के प्रतीक के रूप में कई सालों से इस्तेमाल करती आ रही थीं.
वायनाड से आज नामांकन दाखिल करेंगी प्रियंका
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से रोड शो भी करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे जिला कलेक्टर के समक्ष नामांकन दाखिल किया जाएगा.