पूरा ट्रीटमेंट लेना, जल्दबाजी नहीं करना: PM मोदी
मुकेश राजपूत के पीएम मोदी को अपनी स्थिति बताने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे कहा,'पूरी केयर करना, जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना और पूरा ट्रीटमेंट लेना.' दोनों की बातचीत का वीडियो भी सामने आ गया है. बता दें कि संसद परिसर में आज प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की का मामला सामने आया.
दो सांसदों को धक्का देकर घायल करने का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया. धक्का कांड में घायल दोनों सांसदों की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस ने उलटा बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे.

