पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. इस बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर गोलीबारी होती रही, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.
यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई चौकियों से की जा रही हैं. हालांकि, इस हमले में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.
एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर छोटे हथियारों से हमला किया. हमारी सेना ने माकूल जवाब दया. अभी इस मामले में और जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.
पाकिस्तानी सेना ने फरवरी में पुंछ जिले में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर हमला किया था, जिसका भारत ने जवाब दिया था. बता दें कि ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान में हाई अलर्ट में है.