scorecardresearch
 

'भ्रष्टाचार के बेताज बादशाह', बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह बताया है. मुख्यमंत्री को यह नोटिस उनके इस दावे की जांच में शामिल होने के लिए दिया गया है कि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने निशाना साधा है (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने निशाना साधा है (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक मामले में नोटिस जारी किया है. इसको लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह बताया है. दरअसल, मुख्यमंत्री को यह नोटिस उनके इस दावे की जांच में शामिल होने के लिए दिया गया है कि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक अजीब स्थिति है. दिल्ली के लोग आज केजरीवाल को भगोड़ा कहने के लिए मजबूर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब ईडी ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में केजरीवाल को पांच समन जारी किए, तो वह भाग गए. वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और जांच में सहयोग नहीं किया.

बीजेपी नेता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में सहयोग के लिए सीआरपीसी के तहत नोटिस देने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंची, तब भी वह भाग गए."

उन्होंने कहा, "दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह माना जाता है, जो कानून और ईडी का सामना करने के मामले में हमेशा भागते रहते हैं. यही केजरीवाल का चरित्र और राजनीति है. दिल्ली के लोग भाग केजरीवाल भाग क्यों कह रहे हैं?

Advertisement

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है जहां केजरीवाल एंड कंपनी ने धोखाधड़ी और लूट न की हो, चाहे वह एक्साइज पॉलिसी हो, दवाएं हों, शिक्षा हो या मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास शीश महल हो. भगोड़े केजरीवाल को संविधान में कोई भरोसा नहीं है. वह खुद को संविधान, कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जांच एजेंसियों से भी ऊपर मानते हैं. यही कारण है कि उन्हें 'निजाम-ए-केजरीवाल' कहा जाता है. यही कारण है कि वह भाग रहे हैं." 

सबूत दिखाओ या इस्तीफा दो: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब अपने ही बुने मक्कड़ जाल में फंस गए हैं. अपनी सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों और टूटते इंडी गठबंधन से ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायक प्रलोभन अभियान चलाकर विधायक तोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के सबूत होने का दावा किया.

उन्होंने कहा कि अब जब दिल्ली बीजेपी ने इस झूठे विधायक प्रलोभन आरोप की पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी और उसकी क्राइम ब्रांच जांच शुरू हो गई तो अरविंद केजरीवाल अब फिर इधर उधर की बात कर मामला भटकाना चाहते हैं. आज दिल्ली की जनता केजरीवाल से कह रही है, या तो बीजेपी पर लगाए आरोपों का सबूत दिखाओ या इस्तीफा दो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement