scorecardresearch
 

धारदार चाकू वाले बयान पर घिरीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नाटक में शिकायत दर्ज, जयराम रमेश बोले- SC जाएंगे

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा पिछले दिनों कर्नाटक में थीं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते हुए बड़ा बयान दिया. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें घेर लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने भड़काऊ भाषण दिया है, इसलिए वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश बीजेपी सांसद की करेंगे शिकायत (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश बीजेपी सांसद की करेंगे शिकायत (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के हालिया बयान को स्पष्ट रूप से हेट स्पीच मामला दिया. कांग्रेस नेता ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा,‘प्रज्ञा ठाकुर ने जो कहा है, वो स्पष्ट रूप से हेट स्पीच का मामला है. मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा. 

रमेश ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी नेता की टिप्पणी स्पष्ट रूप से समाज को बांटने की कोशिश करती है, पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करेगी इसलिए वह यह कदम उठाएंगे. कर्नाटक में अभी बीजेपी का शासन है और राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

साध्वी प्रज्ञा ने हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या पर बाते करते हुए कहा था कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. उन्होंने कहा था कि हिंदू कम से कम अपने घरों में धारदार चाकू रखें, क्योंकि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.

टीएमसी ने भी दर्ज कराई शिकायत

तृणमूल कांग्रेस ने भी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले और तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा और शिवमोग्गा सांसद जीके मिथुन कुमार के खिलाफ शिकायत की. इसी जानकारी दोनों ने अलग-अलग ट्वीट में दी.

Advertisement

गोखले ने लिखा, 'बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा 25 दिसंबर को सांप्रदायिक घृणा से भरे भाषण के संबंध में कर्नाटक पुलिस और एसपी, शिवमोग्गा के पास शिकायत दर्ज कराई.' पुलिस से इस मामले में तुरंत केस दर्ज करने की मांग की है. गोखले ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ठाकुर की रविवार को कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों को कई धार्मिक समुदायों के बीच सांप्रदायिक अशांति भड़काने और धर्म के आधार पर दुर्भावना फैलाने के लिए दिया गया था.

वहीं पूनावाला ने शिकायत में बीजेपी सांसद पर अधिवेशन में "अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अत्यधिक निंदनीय और अपमानजनक भाषण" देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिवमोग्गा एसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उनके एसपी कार्यालय ने बाद में मुझे फोन किया और आधिकारिक हैंडल पर मेरी शिकायत मिलने की पुष्टि की.

शिवमोग्गा के एसपी मिथुन कुमार ने कहा कि साध्वी ठाकुर के खिलाफ अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, "हमें मेल के माध्यम से गोखले और तहसीन पूनावाला से शिकायतें मिली हैं, हमने क्षेत्राधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है. सबसे पहले हमें मेल और भेजने वाले की प्रामाणिकता को सत्यापित करना होगा."

कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "जांच करने या इसे (मामला) दर्ज करने के लिए उपस्थिति काफी आवश्यक है, इसलिए हमने मेल के माध्यम से इसकी सूचना दी है. हम शिकायत और पेशी के दौरान दिए गए बयान के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

शिवमोगा में बीजेपी सासंद ने ये दिया था बयान

प्रज्ञा ठाकुर ने शिवमोगा में रविवार को ‘हिंदू जागरण वेदिके’ के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक समारोह में कहा था शिवमोगा के हर्षा समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा था कि वे आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में धारदार चाकू रखें. अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाए. अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं है तो कम से कम सब्जी काटने वाले चाकुओं की धार तो रखो... पता नहीं क्या स्थिति आ जाए जब... आत्मरक्षा का अधिकार सबका है. कोई घुसपैठ करे तो हमारा घर है और हम पर हमला करता है, करारा जवाब देना हमारा अधिकार है.

उन्होंने आगे कहा,‘संन्यासी कहते हैं कि ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी अत्याचारियों और पापियों का अंत करो, अन्यथा प्रेम की सच्ची परिभाषा यहां नहीं बचेगी. तो लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी तरह जवाब दो. अपनी बेटियों की रक्षा करो, उन्हें सही मूल्य सिखाओ.’

Advertisement
Advertisement