कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद से पारित खनन और खनिज (विकास और विनियम) संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. यह पर्यावरण कानूनों पर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करता है.
‘खनिज बिल के खिलाफ जाउंगा कोर्ट’
संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद कांग्रेस की प्रेस वार्ता में जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ने संसद से ‘खनन और खनिज (विकास और विनियम) संशोधन विधेयक पारित कराया है. वह इसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेंगे. दो-तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने तय किया था कि जो खान पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन करती है, वह खान गैर-कानूनी है. सरकार ने जो बिल पास कराया है, उसमें इस परिभाषा को निकाल दिया गया है. ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है, इसलिए वह खुद इसे चैलेंज करेंगे.
‘दिल्ली के बिल को लेकर फैसला नहीं’
जयराम रमेश से जब दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन संशोधन विधेयक (GNCT Bill) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के पक्षकार बनने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी पार्टी की ओर से कोई फैसला नहीं हुआ है. इस पर बाद में फैसला होगा
‘कांग्रेस का स्टैंड क्लियर’
GNCT Bill पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर सवाल पर राज्यसभा में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है. हम इस पर दलगत राजनीति से ऊपर जाकर बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और जनता के हित में जो होगा उसके लिए काम करेगी. हमारा स्टैंड वही है जो राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा.
आम आदमी पार्टी पर बरसे
आम आदमी पार्टी के GNCT Bill को लोकतंत्र की हत्या करार देने के सवाल पर जयराम रमेश नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आज GNCT Bill पर लोकतंत्र की हत्या का सवाल उठा रही लेकिन यह पार्टी 5 अगस्त को कहां थी जब जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा था. तब आम आदमी पार्टी ने भाजपा का साथ दिया था. ये उसका दोगला चरित्र है.
ये भी पढ़ें: