scorecardresearch
 

गौरव पांधी ने हंगामे के बाद डिलीट किया वाजपेयी को लेकर ट्वीट, BJP ने कांग्रेस-राहुल को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर गौरव पांधी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किए गए एक ट्वीट पर बवाल मच गया. हंगामा मचा तो गौरव पांधी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. पांधी के ट्वीट डिलीट करने के बाद बीजेपी ने कहा है कि इसे लेकर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करने के साथ ही गौरव को निष्कासित करना चाहिए.

Advertisement
X
गौरव पांधी
गौरव पांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर और पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव पांधी के एक ट्वीट पर सियासी बवाल हो गया था. गौरव पांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन एक ट्वीट किया था. गौरव ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को अंग्रेजों का जासूस बता दिया था. गौरव के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

विवाद बढ़ा तो अब गौरव पांधी ने अपना वह ट्वीट डिलीट कर दिया है. कहा जा रहा है कि वाजपेयी की जयंती के दिन इस ट्वीट की वजह से आलोचनाओं में घिरी कांग्रेस पार्टी की ओर से गौरव को ट्वीट डिलीट करने के निर्देश दिए गए. पार्टी की ओर से निर्देश मिलने के बाद गौरव पांधी ने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन इसे लेकर विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है.

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर गौरव पांधी पर हमला बोला है. शहजाद पूनावाला ने कहा है कि गौरव पांधी ने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन ऐसा करना ही पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और माफी मांगने के साथ ही गौरव पांधी को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो हम ये मानने को मजबूर होंगे कि शब्द भले ही गौरव पांधी के थे, सोच राहुल गांधी की ही थी. उन्होंने गौरव पांधी के ट्वीट को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी कठघरे में खड़ा किया, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर भी निशाना साधा.

शहजाद पूनावाला ने पवन खेड़ा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भी जिन्ना को मिस कर रहे हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले जब देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही थी, तब गौरव पांधी ने एक ट्वीट किया था. गौरव पांधी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को अंग्रेजों का जासूस बताया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने भी गौरव को घेरना शुरू कर दिया था.

गौरव पांधी ने क्या ट्वीट किया था

गौरव पांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन ही ट्वीट कर कहा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अन्य सदस्यों की ही तरह वाजपेयी ने भी बहिष्कार किया और एक ब्रिटिश मुखबिर की तरह आंदोलन में शामिल लोगों के खिलाफ काम किया. बाबरी विध्वंस को लेकर भी गौरव ने वाजपेयी पर निशाना साधा था.

Advertisement

गौरव पांधी ने अपने ट्वीट में कहा था कि नेली हत्याकांड हो या बाबरी विध्वंस की घटना, अटल बिहारी वाजपेयी ने भीड़ को भड़काने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा था कि उनके आज के नेता सच्चाई जानते हैं और इसीलिए वे नरेंद्र मोदी की तुलना गांधी, पटेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं से करते हैं ना कि सावरकर, वाजपेयी या गोलवलकर से. गौरव पांधी के इस ट्वीट पर सियासी घमासान मच गया था. 

 

Advertisement
Advertisement