scorecardresearch
 

'जब पैदा हुए तो हवन हुआ, हम में से कौन Hindu नहीं है', बोले AAP नेता Saurabh Bharadwaj

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम में से कौन हिन्दू नहीं है, जो हिन्दू वोट को पकड़ने की ज़रूरत है. जब हम पैदा हुए तो घर में हवन हुआ, जब हमारी शादी हुई तो अग्नि के चारों तरफ फेरे लिए, तो क्या हमें कोई खास तरह का हिंदू बनने की जरूरत है.

Advertisement
X
Saurabh bharadwaj (File Photo)
Saurabh bharadwaj (File Photo)

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 22 जनवरी को दिल्ली के अलग-अलग जगह पर मंदिरों में कार्यक्रम होने की बात कही है. सौरभ ने कहा कि हम और हमारे विधायक कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे. उन्होंने कहा,'हम में से कौन हिन्दू नहीं है, जो हिन्दू वोट को पकड़ने की ज़रूरत है. जब हम पैदा हुए तो घर में हवन हुआ, जब हमारी शादी हुई तो अग्नि के चारों तरफ फेरे लिए, तो क्या हमें कोई खास तरह का हिंदू बनने की जरूरत है.'

वहीं, आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में दुकानों की सीलिंग का मुद्दा भी उठाया है. आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक कमेटी ने दुकानों को डी-सील करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी केंद्र सरकार के MCD कमिश्नर ने दुकानों को डी-सील करने से इनकार कर दिया है.

AAP सरकार के निर्देश नहीं मान रहे कमिश्नर

सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ AAP मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि MCD कमिश्नर AAP सरकार के निर्देश नहीं मान रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता में रहते MCD कमिश्नर ने जमकर दुकाने सील कीं.

पैसों की उगाही करना चाहती है आप: AAP

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा आज भी व्यापारियों से उगाही करना चाहती है. इसलिए डी-सीलिंग तब होगी, जब व्यापरी भाजपा को पैसा पहुंचाएंगे. MCD का इस्तेमाल करके दिल्ली वालों से भाजपा पैसा चूसना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली वालों ने बनवाई है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के व्यापारियों के साथ खड़ी रहेगी. MCD एक्ट में संशोधन किए गए थे, जिसका मकसद पीछे के दरवाजे से MCD में कब्जा करना था. केंद्र सरकार ही MCD कमिश्नर को हटा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement