scorecardresearch
 

'हम केंद्र में और आप राज्य में आ गए तो क्या होगा', ED एक्शन के बीच BJP से बोले CM केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली से 2 लाख करोड़ रुपए टैक्स के रूप में केंद्र सरकार के पास जाते हैं. लेकिन दिल्ली को केंद्र से सिर्फ 325 करोड़ रुपए ही मिलते हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि इतना तो अंग्रेजों ने भी देश को नहीं लूटा था.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal (File Photo)
Arvind Kejriwal (File Photo)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ निशाना साधा है. केजरीवाल ने पूछा है कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार केंद्र में आ जाती है और BJP राज्यों तक सिमट जाती है तो तब क्या होगा. सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा,' वही PMLA कानून तुम (BJP) पर भी लागू होगा.'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली से 2 लाख करोड़ रुपए टैक्स के रूप में केंद्र सरकार के पास जाते हैं. लेकिन दिल्ली को केंद्र से सिर्फ 325 करोड़ रुपए ही मिलते हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि इतना तो अंग्रेजों ने भी देश को नहीं लूटा था.

बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ED को अपना नया गथियार बना लिया है. उन्होंने कहा कि पहले दोषी पाए जाने वाले लोग ही जेल जाते थे, लेकिन अब वे (BJP) चुनते हैं कि किसे गिरफ्तार करना है. केस और जांच बाद में होती है. भारत में एक केस खत्म होने में 15 साल लग जाते हैं. ये बहुत खतरनाक है. 

अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का समर्थन करते हुए कहा कि अभी उनके ऊपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें जेल में डाल दिया गया. उन्होंने आशंका जताई कि कल को उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है. 

Advertisement

5 बार जारी किए जा चुके हैं समन

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हाल ही में बड़ा झटका लगा था. ईडी के बार-बार समन दिए जाने के बाद भी पेश न होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेशी का समन जारी किया था. कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा.

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद दिल्ली सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया और केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement