scorecardresearch
 

Congress 137th Foundation Day: स्थापना दिवस पर कांग्रेस का झंडा फहरा रही थीं सोनिया गांधी, पोल से नीचे गिरा

Congress 137th Foundation Day: सोनिया गांधी ने जब झंडा फहराने की कोशिश की तो वह पोल से छूटकर सीधा नीचे आ गया. ऐसा माना जा रहा है कि झंडा ठीक से बंधा नहीं था.

Advertisement
X
सोनिया गांधी ने झंडा फहराने की कोशिश की तब वह नीचे गिर गया
सोनिया गांधी ने झंडा फहराने की कोशिश की तब वह नीचे गिर गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस का आज 137वां स्थापना दिवस है
  • कांग्रेस का झंडा फहरा रही थीं सोनिया गांधी

देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली समेत विभिन्न प्रदेशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस के मुख्यालय पर भी कार्यक्रम हुआ. लेकिन यहां झंडा फहराने का कार्यक्रम ठीक से नहीं हो पाया. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कांग्रेस की काफी खिंचाई हुई.

दरअसल, सोनिया गांधी ने जब पार्टी का झंडा फहराने की कोशिश की तो वह पोल से छूटकर सीधा नीचे आ गया. ऐसा माना जा रहा है कि झंडा ठीक से बंधा नहीं था, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बाद में सोनिया गांधी ने हाथ से ही झंडा फहरा दिया.

इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से झंडा फहराने को कहा. फिर एक कार्यकर्ता आया और झंडे वाले काफी ऊंचे पोल पर चढ़ा, लेकिन वह आधा ही ऊपर जा सका. फिर दूसरा कार्यकर्ता आया, जिसने झंडे को बांधने की कोशिश की. बाद में सीढ़ी भी मंगाई गई. इसके बाद झंडा फहराने का पूरा कार्यक्रम दोबारा से किया गया. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पुराने वीडियो को डिलीट कर दोबारा से लाइव टेलिकास्ट का लिंक शेयर किया.

Advertisement

प्रियंका ने कांग्रेस नेताओं को लगाई फटकार

इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी ने कुछ कांग्रेस नेताओं को फटकार लगाई. उनसे पूछा गया कि ऐसा कैसे हुआ और झंडा फहराने के कार्यक्रम से पहले ठीक से चेक क्यों नहीं किया गया कि कोई गड़बड़ तो नहीं है.

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने देश और कार्यकर्ताओं के नाम संदेश भी दिया. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी इतिहास को झुठलाया जा रहा है. कहा गया कि देश की विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. सोनिया ने कहा कि देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है और लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर तानाशाही चलाई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement