scorecardresearch
 

'मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी को जन्मदिन मुबारक', कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बर्थडे पर सीएम स्टालिन का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन के मौके पर तमिलनाडु के सीएम व डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. स्टालिन ने राहुल को अपना प्यारा भाई कहा है और उनकी तारीफ की है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और एमके स्टालिन. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और एमके स्टालिन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टालिन पहले भी कर चुके हैं राहुल गांधी की तारीफ
  • ट्विटर पर स्टालिन ने राहुल को बताया अपना प्यारा भाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन के मौके पर तमिलनाडु के सीएम व डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. स्टालिन ने राहुल को अपना प्यारा भाई कहा है और उनकी तारीफ की है.

स्टालिन ने ट्विटर पर लिखा है, मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी को जन्मदिन मुबारक, भारत को हर पहलू से समतामूलक बनाने के लिए उनके निस्वार्थ, अथक कार्य की प्रशंसा करने में दूसरों के साथ शामिल होता हूं. कांग्रेस पार्टी की नीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय रही है.

राहुल गांधी के प्रति एमके स्टालिन पहले भी स्नेह जता चुके हैं. साल 2018 में स्टालिन ने  विपक्ष की ओर से राहुल गांधी का नाम पीएम कैंडिडेट के लिए प्रस्तावित भी किया था. स्टालिन ने कहा था कि राहुल गांधी में मोदी सरकार को हराने की ताकत है और वे पीएम पद के लिए राहुल गांधी के नाम को प्रस्तावित करते हैं.

बता दें कि राहुल गांधी आज (19 जून) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल गांधी गांधी ने जीवन के पचास साल पूरे कर लिए हैं. राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर तमाम नेताओं और कांग्रेस समर्थकों व उनके प्रशंसकों ने उनको बधाई दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement