scorecardresearch
 

राहुल-खड़गे ने लालू से फोन पर की बात... बिहार में सीटों पर पेच सुलझाने की कोशिश

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने संतुलित फॉर्मूला तैयार करने पर जोर दिया, जिससे दोनों पार्टियों फायदा मिले.

Advertisement
X
राहुल और खड़गे ने लालू यादव से की बात. (Photo- ITG)
राहुल और खड़गे ने लालू यादव से की बात. (Photo- ITG)

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव से फोन पर बात की है. इससे पहले कांग्रेस ने मतभेद को सुलझाने के लिए दोपहर करीब सवा दो बजे राहुल गांधी ने 10 राजाजी मार्ग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर बैठक की. इस अहम बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने खड़गे और वेणुगोपाल के साथ मिलकर एक संतुलित फॉर्मूला तैयार करने पर जोर दिया, ताकि दोनों दलों के हितों का ध्यान रखा जा सके. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव से भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है.

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पुनर्विचार?

 

 

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर पुनर्विचार की बात कही और आरजेडी के साथ बातचीत को तेज करने का निर्देश दिया. कांग्रेस का मानना है कि पार्टी को ऐसी सीटें दी जानी चाहिए, जहां उसके पास मजबूत संगठन और वोट बैंक है. दूसरी ओर, राजद ने पहले ही अपनी प्रारंभिक सूची जारी कर दी है, जिसमें कई ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन पर कांग्रेस भी दावा कर रही है.

Advertisement

महागठबंधन में तनाव

 

 

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है. खास तौर पर कहलगांव और नरकटियागंज जैसी कई महत्वपूर्ण सीटों पर दोनों दलों के बीच दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं. कांग्रेस इन सीटों पर अपने मजबूत दावे को लेकर अड़ी हुई है तो वहीं आरजेडी भी इन्हें अपने खाते में लेने की कोशिश में है. इसी वजह से गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनाने में देरी हो रही है जो एनडीए के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

एनडीए में बनी बात

उधर, एनडीए ने पहले ही सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें जेडीयू और भाजपा को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि अन्य सहयोगी चिराग की पार्टी को 29 सीट, जीतनराम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement