2024 लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय का वक्त रह गया है. ऐसे में विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्ष का महाजुटान हो रहा है. इसमें 26 विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. इतना ही नहीं यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगी. उधर, विपक्षी महाजुटान के जवाब में बीजेपी ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों और छोटे छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश में जुट गई है. बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक बुलाई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि इस बैठक में 38 पार्टियां शामिल होंगी.
कैसा होगा कार्यक्रम?
बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को शाम 6 बजे से कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. इसी के साथ विपक्षी महाजुटान शुरू हो जाएगा. अगले दिन 18 जुलाई को 11 बजे से शाम 4 बजे तक विपक्षी नेताओं की बैठक होगी और 2024 चुनाव के लिए रणनीति बनेगी. बैठक में 6 एजेंडे रखे गए हैं.
1. 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सब कमेटी स्थापित करना.
2. पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सब कमेटी बनाना
3. राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना.
4. ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना.
5. गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना.
6. प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना.
बैठक में शामिल होंगे ये दल
1- कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
2. टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी
3. सीपीआई: डी राजा
4. सीपीआईएम: सीताराम येचुरी
5. एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले
6. जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा
7. डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू
8. आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल
9. झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन
10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत
11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव
12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव
13- अपना दल कमेरावादी
14- रालोद
15. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला
16. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती
17. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य
18. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी
19. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी
20. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि
21. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी
22. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार
23. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन
24. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के
25. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज
26. एआईएफबी: जी देवराजन
एनडीए की बैठक में शामिल होंगे ये दल
- विपक्षी दलों की रणनीति का मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने भी अपने पुराने सहयोगियों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में छोटे छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश कर रही है. यूपी में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई. इसके अलावा बीजेपी ने 18 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए चिराग पासवान को भी न्योता भेजा है. खास बात ये है कि इस बैठक में उनके चाचा पशुपति पारस का गुट भी शामिल होगा.
- एनडीए की बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां
1. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी), 2. एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना डीएमके), 3. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), 4. एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय), 5. एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), 6. एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), 7. जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), 8. आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम), 9. आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), 10. आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), 11. एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट), 12. टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), 13. आईटीएफटी (त्रिपुरा), 14. बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी), 15. पीएमके (पतली मक्कल कच्ची), 16. एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), 17. अपना दल, 18. एजीपी (असम गण परिषद), 19. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, 20. निषाद पार्टी, 21. यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम), 22. AIRNC (अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी), 23. शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त (ढींढसा), 24. जनसेना (पवन कल्याण), 25. एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार), 26. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), 27. HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, जीतन राम मांझी), 29. रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उपेन्द्र कुशवाहा), 30. एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर).
- शुरुआत में एनडीए की बैठक में 30 पार्टियों के शामिल होने की खबर सामने आई थी, लेकिन जेपी नड्डा ने दावा किया है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल होंगी.