कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 22 दिन बीत चुके हैं. इस बीच इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी हो रही है और हर दल के राजनेता इस आंदोलन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है.
नितिन पटेल ने अपने बयान में कहा है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी और पाकिस्तानी घुस आए हैं. नितिन पटेल ने आगे कहा, "सभी ऐसे नहीं हैं, 25000 में 5000 ऐसे लोग आ गए हैं. कुछ देश विरोधी लोग इस किसान आंदोलन में आ गए हैं. ऐसे लोग जो चाहते हैं कि देश में अराजकता फैले, लोग सरकार से नाराज हों, लोग भाजपा से नाराज हों."
देखें- आजतक LIVE TV
राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "ऐसे साम्यवादी, खालिस्तानी जो पूरे पंजाब को भारत से अलग करने का आंदोलन कर रहे हैं, जैसे जम्मू-कशमीर में आंतकवादी कर रहे हैं, वैसे लोग इस आंदोलन में इकट्ठा हुए हैं."
अपनी बात जारी रखते हुए नितिन पटेल ने आगे कहा, "यानी कि इस में कैंसर वाला भी आया है और किडनी की बीमारी वाला भी आया है. दोनों ही देश विरोधी हैं. एक को पंजाब को अलग करना है और एक को कश्मीर को पाकिस्तान से जोड़ना है. ये दोनों ही प्रकार के लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. यहां नक्सलवादी, आतंकवादी, माओवादी और खालिस्तान घुस आए हैं, हमें पता ही नहीं चलता कि वे किसान नहीं हैं."