कृषि कानूनों को लेकर सरकार को चारों ओर से घेरने की कोशिश हो रही है. दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत AAP के मंत्रियों और विधायकों ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ी हैं और विधानसभा में संकल्प पास हुआ है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को निरस्त करे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र अंग्रेजों की तरह व्यवहार न करे. उधर सरकार अब इस मुश्किल से निकलने की कोशिश कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि मंत्री और बीजेपी महासचिवों के साथ बैठक की है. तो उधर सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या कृषि कानूनों को होल्ड पर रखा जा सकता है? कोर्ट ने मामले की सुनवाई को वैकेशन बेंच को सौंपा है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि क्या खत्म होगी तकरार, मान जाएगी सरकार?