scorecardresearch
 

उधम सिंह नगर: किसान रैली में जा रहे बीजेपी मंत्री के काफिले पर फेंकी गईं चूड़ियां, दिखाए काले झंडे

उधम सिंह नगर से किसानों के बड़ी संख्या में रुद्रपुर निकलने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसानों को रुद्रपुर जाने से रोकने का प्रयास किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी मंत्री के काफिले पर फेंकी गई चूड़ियां
  • काले झंडे दिखाकर किया किसानों ने किया विरोध
  • किसान रैली में जा रहे थे सूबे के कद्दावर मंत्री

एक ओर जहां दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में 22 दिनों से किसान धरने पर हैं तो वहीं उधम सिंह नगर में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान गुरुद्वारा सिंह सभा में एकत्र हुए. जहां से सभी किसान बीजेपी द्वारा कृषि कानून के समर्थन में जा रहे बीजेपी समर्थित किसानों का विरोध करने पहुंच गए. इतना ही नहीं बल्कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सूबे के कद्दावर मंत्री अरविंद पांडेय पर चूड़ियां भी फेंकीं.

दरअसल, रुद्रपुर में कृषि कानूनों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभा को संबोधित किया और उसके बाद में रैली का आयोजन किया गया. रुद्रपुर में कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली जा रही रैली का विरोध करने के लिए किसान उधम सिंह नगर से काले झंडे लेकर रुद्रपुर को रवाना हुए.

देखें आजतक LIVE TV

उधम सिंह नगर से किसानों के बड़ी संख्या में रुद्रपुर निकलने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसानों को रुद्रपुर जाने से रोकने का प्रयास किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. रुद्रपुर जाने से रोकने पर आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर धरना प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा किसान पुलिस के वाहनों को भी धक्का देते हुए नजर आए.

Advertisement

मौके पर पहुंचे काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट ने उच्चाधिकारियों से बात कर किसानों को रुद्रपुर जाने की अनुमति दी. जिसके उपरांत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और रुद्रपुर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का भरोसा दिया. वहीं एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि रुद्रपुर जा रहे किसानों को पुलिस की एस्कॉर्ट के साथ गांधी पार्क तक भेजा गया है जिससे रैली निकाल रहे किसानों और आक्रोशित किसानों के बीच विवाद पैदा ना हो.

 

Advertisement
Advertisement