scorecardresearch
 

गुजरात: 'मैदान मालिकों पर बनाया दबाव, बुकिंग कैंसिल कराई', AAP का BJP पर सनसनीखेज आरोप

गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. AAP ने कहा है कि भाजपा लगातार उनकी पार्टी के कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है. यहां तक की जहां कार्यक्रम होने हैं, उन मैदान के मालिकों को भी धमकाया जा रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (File Photo)
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी कार्यक्रम करने से रोकने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. AAP ने कहा है कि भाजपा लगातार उनकी पार्टी के कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है. यहां तक की जहां कार्यक्रम होने हैं, उन मैदान के मालिकों को भी धमकाया जा रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि विरोधी पक्षों को कार्यक्रम करने से रोकना ठीक नहीं है. आप (भाजपा) अपने कार्यक्रम कीजिए, बाकी सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने दीजिए. हार-जीत तो लगी रहती है. इस तरह लोगों को धमकाना सही नहीं है.

गुजरात के AAP नेता ने लगाया आरोप

इससे पहले आम आदमी पार्टी गुजरात के नेता ईशुदान गढ़वी ने भी बीजेपी पर ये आरोप लगाए. गढ़वी ने कहा कि गुजरात में अब तक टीवी मीडिया को धमका कर हमारे प्रवक्ताओं को डिबेट से रोक रही भ्रष्ट भाजपा ने अब हमारे कार्यक्रम रोकने शुरू कर दिए हैं. 

बौखला गई है भाजपा

गढ़वी ने आगे कहा कि आप प्रमुख का बड़ौदा में कार्यक्रम ना हो इसलिए 13 से ज्यादा सभास्थल मालिकों को जगह न देने के लिए धमका कर बुकिंग कैंसिल करा दी गई है. दिल्ली के सीएम की लोकप्रियता से डरी हुई भाजपा अब बौखला गई है.

Advertisement

गुजरात के दौरे पर केजरीवाल

बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. सीएण केजरीवाल के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल 20 सितम्बर को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. 
मंगलवार को वडोदरा में उनकी एक प्रेस कांफ्रेंस है. इसके अलावा वो दो टाउन हॉल मीटिंग्स को भी सम्बोधित करने वाले हैं.

21 से सिसोदिया का गुजरात दौरा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 21 सितम्बर से गुजरात के दौरे पर हैं. वे 21 को साबरमती आश्रम से गुजरात में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. अगले कुछ दिनों तक सिसोदिया उत्तर गुजरात में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे.

Advertisement
Advertisement