scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल

एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 1/6
जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर विश्व का सबसे बड़ा रेलवे पुल बनाया जायेगा. इस पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. 2019 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है.
एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 2/6

बता दें कि इसकी ऊंचाई एफिल टावर (300 मीटर) से करीब 35 मीटर अधिक होगी. इसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर होगी. बता दें कि इस पुल के पूरे होने के बाद यह पुल बेईपैन नदी पर बने चीन के शुईबाई रेलवे पुल (275 मीटर) का रिकॉर्ड तोड़ेगा.
एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 3/6
इस पुल को बनाने के लिए लगभग 1400 मजदूर दिन रात मेहनत करने में लगे हुए हैं.

Advertisement
एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 4/6
इस पुल को बनाने में करीब 12000 करोड़ की लागत आएगी, और ऐसा भी बताया जा रहा कि इस पुल को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में किसी भी बड़े विस्फोट को झेलने की क्षमता वाला बनाया जाएगा.

एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 5/6
कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर - श्रीनगर - बारामुला खंड का हिस्सा रहा यह पुल कटरा और बनिहाल को जोड़ने का काम करेगा.


एफिल टावर से भी ऊंचा होगा कश्मीर का ये रेलवे पुल
  • 6/6
ब्रिटेन स्थित क्वालिटी कंसल्टेंट डेविड मैकेंजी ने बताया, इससे पहले यह क्षेत्र पहुंच के बाहर था और पुल के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे को मार्ग सुगम्य बनाने के लिए 22 किलोमीटर लंबी सड़क बनानी पड़ेगी.
Advertisement
Advertisement