चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण से जुड़े सवाल पूछने की मनाही थी. मगर, कुछ पत्रकारों ने इससे जुड़ा सवाल पूछा भी, पर मीडिया मैनेजर ने या तो उन्हें बीच में रोक दिया या फिर अगले सवाल की ओर बढ़ गए. यही नहीं धोनी भी ऐसे सवालों पर चुप ही रहे.
केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला का कहना है कि क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए. यही नहीं उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का बचाव भी किया.
धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री का नाम है लीना मारिया पॉल. लीना को दिल्ली पुलिस और चेन्नई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने धोखाधड़ी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर से धमकी दी है. नक्सलियों ने कांकेर जिले के जंगल में बैनर लगाकर बीजेपी की विकास यात्रा को निशाना बनाने की धमकी दी है. इससे पहले नक्सलियों ने 25 मई को हमले में मारे गए कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के परिवार को सात दिन के भीतर गांव छोड़ने का फरमान सुनाया था.
बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें बाहर निकालने का फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड ने लिया है. पार्टी विरोधी बयानबाजी के लिए राम जेठमलानी को यह दंड दिया गया है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मंगलवार का दिन अस्पताल में गुजारा. यहां उनके दाएं कंधे की सर्जरी हुई. सर्जरी मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई. सर्जरी के बाद किंग खान को एक महीने तक आराम करना होगा.
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे एस श्रीसंत और अजीत चंदीला को जेल भेज दिया गया है. दिल्ली में कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों क्रिकेटरों और दो सटोरियों को 4 जून तक के लिए जेल भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोन ने ले ली है. मीडिया को प्रेस रिलीज भेजकर नक्सलियों ने कहा है कि उन्होंने महेंद्र कर्मा व दूसरी कांग्रेस नेताओं को मारकर सलवा जुडूम का बदला लिया है.
बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भले ही इस्तीफा ना देने पर अड़े हों पर बोर्ड के अंदर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोर्ड अध्यक्ष श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगा है. वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सिंधिया ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कौन जिम्मेदार है. लेकिन अगर किसी के परिवार के ऊपर सवाल उठ रहे हैं तो उनको पद से हट जाना चाहिए.’
कर्मचारी अब पहले से ज्यादा बचत कर पाएंगे. दरअसल, पहले जो पीएफ बेसिक सैलरी पर कटता था, अब वह पूरी सैलरी पर कटेगा. इसे लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही नया नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है.
कंपनियों के लिए लॉबिंग का काम करने वाली नीरा राडिया 2जी मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में मंगलवार को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुई. उन्होंने कोर्ट में पहली बार पेश होकर कहा कि उन्हें लगता है कि स्वान टेलीकाम प्राइवेट लिमिटेड 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस पाने की योग्य नहीं थी, क्योंकि यह कंपनी कथित तौर पर रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ी थी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. पूरी टीम फिट है और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार भी. पर ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि हर मुकाबला मुश्किल है.’
एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. चीन में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप गुस्से से भर जाएंगे. दरअसल, यहां बचावकर्मियों ने सीवर के पाइप में फंसे एक नवजात बच्चे को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे के माता-पिता ने ही उसे फ्लश में बहा दिया था.
विंदू दारा सिंह ने BCCI चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका का बचाव किया. विंदू ने कहा कि मयप्पन की फिक्सिंग मामले में कोई भूमिका नहीं है. उधर एन. श्रीनिवासन के बचाव में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला खुलकर सामने आ गए है.