scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...

इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 1/10
लैब्राडॉर
भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से लेकर न्यूजीलैंड और ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक लैब्राडॉर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डॉग ब्रीड है. इस नस्ल के कुत्ते बहुत ही अनुशासित होते हैं. इन्हें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक से खूब लगाव होता है. ये खेलकूद में भी हिस्सा लेते हैं. लैब्राडॉर बहुत स्मार्ट होते हैं और इन्हें गाइड के तौर पर भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस और सेना के लिए भी लैब्राडॉर पहली पसंद होते हैं.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 2/10
जर्मन शेफर्ड
साल 1899 से जर्मन शेफर्ड न देश और दुनिया के सबसे पसंदीदा डॉग ब्रीड में शुमार है. आक्रामक छवि, ईमानदारी और हिम्मत इस नस्ल में कूट-कूटकर भरी होती है. जर्मन शेफर्ड बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं और इनका शरीर भी बहुत मजबूत होता है. इस नस्ल के कुत्तों को अकेलापन पसंद नहीं आता और इसलिए वे हमेशा इंसानों का साथ पसंद करते हैं.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 3/10
मालटीज
इस नस्ल के कुत्तों को घर की रखवाली से ज्यादा खूबसूरती बढ़ाने के लिए रखा जाता है. ये संभवत: सबसे पुराने टॉय ब्रीड के कुत्ते हैं. इस नस्ल के कुत्तों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है, इसलिए इसे अपार्टमेंट लाइफ के लिए सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है. इन कुत्तों को कंफर्ट देने वाला माना जाता है. ये अपने मुलायम बालों के लिए भी जाने जाते हैं.
Advertisement
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 4/10
बीगल्स
इस नस्ल के सूंघने की जबरदस्त क्षमता और तेज दिमाग के कारण इन्हें एयरपोर्ट पर स्न‍िफ डॉग का काम सौंपा जाता है. ये बहुत फ्रेंडली होते हैं और दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. हालांकि इस नस्ल के कुत्ते कुछ ज्यादा ही भौंकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सही ट्रेनिंग दी जा सकती है.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 5/10
गोल्डन रिट्रीवर्स
खेलकूछ में माहिर कुत्तों की इस नस्ल को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है. गोल्डन रिट्रीवर्स बहुत प्यारे होते हैं. वह या तो अपने मालिक के साथ घूमना पसंद करते हैं या फिर उनके पैरों पर सोना. इन्हें खासकर उस घर में खूब पसंद किया जाता है, जहां छोटे बच्चे होते हैं.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 6/10
न्यूफाउंडलैंड डॉग
इस नस्ल के कुत्तों को बच्चों का खास दोस्त माना जाता है. ये बहुत अच्छे तैराक होते हैं. बताया जाता है कि इसी नस्ल के कुत्ते ने एक बार नेपोलियन बोनापार्ट को भी डूबने से बचाया था.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 7/10
पैमब्रोक वेल्श कॉरगिस
छोटे कद के इस नस्ल को खेलकूद बहुत पसंद है. दंत कथाओं में पैमब्रोक को परियों की सवारी का साधन बताया गया है. हालांकि ये कुत्ते अजनबियों के साथ जल्दी घुलमिल नहीं पाते हैं और संकोची होते हैं. हां, ये खाते भी बहुत ज्यादा हैं.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 8/10
पूडल्स
इस नस्ल के कुत्तों की सबसे बड़ी खासियत ही इसे पालने वालों के लिए परेशानी भी है. ये बहुत प्यारे होते हैं. जल्दी ट्रेन किए जा सकते हैं, लेकिन आम तौर पर अपने मालिक और घरवालों के अलावा किसी को भी देखने पर संकोची हो जाते हैं. यही नहीं, आक्रामक भी हो सकते हैं. इन्हें सबसे बड़ी समस्या दूसरी नस्ल के कुत्तों से होती है, जिन्हें ये पसंद नहीं करते.
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 9/10
पुर्तगीज वाटर डॉग
कुत्तों की यह नस्ल मूल रूप से पुर्तगाल के अलग्रेव इलाके से हैं. इस नस्ल का इस्तेमाल मुख्य रूप से मछुआरे म‍छलियों की आवाजा सुनने के लिए करते थे. जाल टूटने के क्रम में भी ये वाटर डॉग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. भारत में यह नस्ल अमेरिका से आया है. ये शांत स्वभाव के होते हैं और इन्हें ट्रेन करना काफी आसान होता है.

Advertisement
इन 10 कुत्तों से है देश को प्यार...
  • 10/10
देसी नस्ल
दुनिया की और भी कई दूसरी नस्ल के कुत्ते भारत में पसंद किए जाते हैं, लेकिन जब बात पसंदीदा-10 की होती है तो देसी नस्ल के कुत्तों की मांग भी बहुत ज्यादा है. खासकर ग्रामीण भारत में इस नस्ल को खूब प्राथमिकता दी जाती है. इसके पीछे एक बड़ा कारण इनका सुलभ होना और भारतीय परिस्थि‍तियों में जन्म से लेकर पलना-बढ़ना शामिल है. 

Advertisement
Advertisement