बदलती जीवनशैली के साथ जैसे-जैसे इंसान के रहने का सलीका बदला, घर बदले, बाजार बदला और इन सब के साथ ही देश और दुनिया के होटल भी बदल गए. कभी घर से बाहर ठहरने का ठिकाना मात्र बनने वाले होटल अब रिहाइस की नई इबारत लिख रहे हैं.
वैसे तो दुनिया में आलीशान होटलों की कमी नहीं है, लेकिन अगर दुनिया के सबसे बड़े होटलों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि कैसे कभी सैंकड़ों कमरों में सिमटने वाला संसार अब हजारों की गिनती को भी मात देता है. एक नजर दुनिया के 10 सबसे बड़े होटलों पर...
साल 1999 में शुरू हुआ द वेनेटियन होटलों की इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. यह 36 मंजिला होटल है और इसके साथ ही 53 मंजिला द पलाजो भी है, जो द वेनेटियन का ही हिस्सा है. दोनों एक ही होटल के तौर पर जाने जाते हैं और इनकी बुकिंग भी साथ ही होती है. लास वेगास स्थित द वेनेटियन और द पलाजो में कुल 7,017 कमरें हैं.
लास वेगास स्थित एमजीएम ग्रैंड इस सूची में दूसरे नंबर पर है. साल 1993 में इसकी शुरुआत के साथ ही यह दुनिया के सबसे बड़े होटलों में शुमार है. 30 मंजिला इस होटल में 6,852 कमरें हैं.
लास वेगास के बाद दुनिया के सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टनेशन में एक, मलेशिया का द फर्स्ट वर्ल्ड होटल इस सूची में तीसरे नबर पर है. इस होटल में कुल 6,118 कमरे हैं. इस होटल के दो टावर हैं, जिसमें टावर-1 में 24 और टावर-2 में 28 फ्लोर हैं. इसे आधिकारिक रूप से साल 2008 में सार्वजनिक रूप से खोला गया.
लिस्ट में चौथे नंबर पर ओरलैंडो स्थित डिजनी ऑल स्टार रिसॉर्ट है. इस रिसॉर्ट में खेलकूद के लिए स्टेडियम से लेकर अन्य सारी सुविधाएं हैं. तीन फ्लोर के कुल 30 इमारतों वाले इस रिसॉर्ट की एक खास बात यह है कि यहां घर जगह अलग-अलग अंदाज में डिजनी के कैरेक्टर्स की डमी बनी हुई है. साल 1971 में बने इस रिसॉर्ट में 5, 524 कमरे हैं.
मलेशिया और ऑरलैंडो के बाद अगला नंबर मॉस्को का है. यहां स्थित इजमेलोवो होटल की शुरुआत 1980 में हुई थी. इस होटल के चार टावर हैं, जिन्हे अल्फा, बीटा, वेगा और गामा-डेल्टा का नाम दिया गया है. यह साल 1980 से 1993 तक दुनिया के सबसे बड़ा होटल था. इसके सभी चार टावर 30 मंजिल के हैं और इनमें कुल 5,000 कमरे हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े होटलों में 5वें नंबर पर है.
सूची में सबसे अधिक होटल लास वेगास के हैं. 4,734 कमरों वाला विन लास वेगास और इनकोर लास वेगास होटल दुनिया का छठा सबसे बड़ा होटल है. इस होटल के दो टावर हैं, इनमें एक का नाम विन (45 फ्लोर) और दूसरे का नाम इनकोर (48 फ्लोर) है. इस होटल की ओपनिंग 2005 में हुई थी.
सातवें नंबर पर लास वेगास का ही लक्जर होटल है. इस होटल की तीन इमारत हैं जो 22, 22 और 36 फ्लोर की हैं. इन तीनों इमारतों को कुल मिलाकर लक्जर होटल में कुल 4,408 कमरे हैं. यह होटल भी ग्रैंड एमजीएम के साथ 1993 में खुला है.
लास वेगास के मैंडले बे में 43 फ्लोर हैं. मार्च 1999 में शुरू हुए इस होटल में 4,332 कमरे हैं.
दुनिया के सबसे बड़े होटलों में 9वें नंबर पर पटाया स्थित एंबेसडर सिटी जोमटीन होटल है. 40 एकड़ में फैले इस होटल में कुल 5 इमारतें और 4,219 कमरे हैं.
लिस्ट में 10वें नंबर पर एक बार फिर लास वेगास के आलीशान होटल का नंबर है. यहां स्थित एक्सकैलिबर होटल और कैसिनो में 4,008 कमरे हैं. इस होटल में दो टावर हैं और दोनों में 28 फ्लोर हैं. इस होटल की ओपनिंग 1990 में हुई.