झारखंड के देवघर में बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि जैसे ही मंदिर का दरवाजा खोला गया एक साथ हजारों की संख्या में लोग मंदिर में घुसने लगे जिससे हादसा हुआ.
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद भगदड़ मच गई.
घटना के बाद सीएम रघुवर दास ने सिविल सर्जन, डिप्टी कमिश्नर और एसपी को सस्पेंड कर दिया.
मरने वालों के परिवार के लिए सरकार ने दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया.
घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया.
पीएम मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की.