एलिस्टेयर कुक केवल 6 रन से तिहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी 294 रन की मैराथन पारी से 486 रन की विशाल बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने वीरेंद्र सहवाग को लगातार दूसरी पारी में पहली गेंद पर पवेलियन भेजकर भारत पर तीसरे टेस्ट मैच में हार का खतरा गहरा दिया.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष को जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उद्यान पर 16 अगस्त से अनशन करने की केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से अब तक मंजूरी नहीं मिल पायी है.
मुंबई के सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा बीच फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. यह फिल्म सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के मुद्दे पर आधारित है. पीवीआर पिक्चर के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘मुंबई के पीवीआर सिनेमाघरों में 62 से 65 प्रतिशत के साथ फिल्म की बेहतरीन शुरुआत हुई.
सरकार ने कहा कि लोकपाल मुद्दे इस मोड़ पर अन्ना हजारे की अनशन पर जाने की योजना ‘अनुचित’ है जबकि वह विधेयक को पारित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. गृह मंत्री पी चिदंबरम से जब यह पूछा गया कि सरकार हजारे के प्रस्तावित आंदोलन पर क्या राय रखती है जब लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति विचार कर रही है तो इसपर उन्होंने कहा, ‘इस मोड़ पर संसद से इतर विरोध प्रदर्शन उचित नहीं लगता.’
केंद्र सरकार ने गुजरात में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि अधिकारी चाहें तो केंद्र सरकार मामले में हस्तक्षेप कर सकती है. गुजरात के पुलिस अधिकारियों और राज्य सरकार के बीच 2002 के दंगों को लेकर जारी गतिरोध के सवाल पर मंत्रिसमूह की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, ‘यह चिंता का विषय है.’
प्रकाश झा की विवादास्पद फिल्म ‘आरक्षण’ पर तीन राज्यों में प्रतिबंध और कुछ जगहों पर छिटपुट प्रदर्शनों के बीच रीलिज हुई इस फिल्म को महानगरों में दर्शकों का अच्छा समर्थन मिला. मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं और सिनेमाघरों के मालिकों ने कहा कि फिल्म को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बावजूद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में इसे दर्शकों का अच्छा समर्थन मिला.
गुजरात उच्च न्यायालय ने आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने उन आधारों का विवरण मांगा था जिसके लिए राज्य सरकार ने इस साल फरवरी में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उन्हें 2002 के दंगा मामलों में फोन कॉल रिकार्डस की सीडी विभिन्न एजेंसियों को प्रदान करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
लंदन दंगों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक गिरफ्तार किये गये दंगाईयों में ब्रिटेन के एशियाई समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है.
लंदन दंगों के बाद जैसे जैसे स्थिति सामान्य हो रही है वैसे वैसे रात और दिन में हुये उत्पात की तस्वीर साफ हो रही है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करोड़ों पौंड का नुकसान हुआ है.
इन दंगों में जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें बड़ी संख्या में गुजराती व्यवसायी, पाकिस्तान मूल का परिवार और एक श्रीलंकाई दुकानदार है जो बिल्कुल गरीब हो गये हैं लेकिन जोर दिया कि वे जल्द ही पड़ोसियों और समुदाय के अन्य सदस्यों की मदद से अपने पैरों पर खड़े हो जायेंगे.
लंदन और इंग्लैंड के अन्य शहरों में हुए दंगों में भारतीय उप महाद्वीप से ताल्लुक रखने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों में से एक हैं लेकिन उनका लचीलापन और दंगा कर रहे लोगों के प्रयासों को विफल बनाने की दृढ़ इच्छा की प्रशंसा की गई और इसे ‘ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ’ उदाहरण करार दिया गया.
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज किए जाने के बाद शाम होते-होते तेज गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.77 अंकों की गिरावट के साथ 16839.63 पर जबकि निफ्टी 65.35 अंक गिरकर 5072.95 पर बंद हुआ.
दुबारा सत्ता में आने के दो साल बाद क्या स्थिति है यूपीए-2 की. शिक्षा के अधिकार कानून के अलावा सरकार की बीते दो सालों में कोई खास उपलब्धि नहीं रही है. महंगाई और घोटाले के आरोपों से सरकार की छवि धूमिल हुई है. आलम ये है कि साफ सुथरी छवि वाले मनमोहन सिंह की साख पर भी बट्टा लग गया है.