पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने सीबीआई की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम के संबंध में एकतरफा फैसला किया था. उन्होंने कहा कि पीएमओ ने नए ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटन के संबंध में जनवरी 2008 में सहमति दी थी.
अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘आरक्षण’ के प्रदर्शन को लेकर चल रहे विवाद से नाराज हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अगर कानून यह कहता है कि हर राजनीतिक दल, हर समाज और हर नागरिक से अनुमति लेनी होगी तो फिल्म निर्माण कोई ‘कला’ नहीं रह जायेगी.
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने शतक बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया.
अन्ना हज़ारे पक्ष ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता और अगर सरकार ने अनशन को जबर्दस्ती तोड़ने की कोशिश की तो गांधीवादी कार्यकर्ता पानी पीना भी छोड़ देंगे.
ब्रिटेन में लंदन और अन्य शहरों में एक एक कर दंगाई पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं क्योंकि सीसीटीवी चित्रों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने सुबह ही उनके घरों पर दस्तक की और अदालतों में उनके मामले निबटाने के लिए रात रात भर काम हुआ.
सरकार ने स्वीकार किया कि तीन खेल मंत्रियों ने राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के बारे में विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. इन मुद्दों में राष्ट्रमंडल आयोजन समिति से कम सहयोग मिलने और सरकारी पैसे के खर्च के लिए जवाबदेही प्रणाली के अभाव के मुद्दे शामिल थे.
उत्तर प्रदेश और पंजाब में शुक्रवार को प्रदर्शन से ठीक पहले प्रतिबंध लगने के बाद फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा कि वह अपनी फिल्म ‘आरक्षण’ के उन विवादास्पद हिस्सों और संवादों को हटाने के तैयार हैं जिन पर कुछ राजनेताओं ने आपत्ति जतायी है.
मौजूदा मुद्रास्फीति दर को अस्वीकार्य करार देते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति और विकास दर को मिलाकर देखना गलत है.
मुखर्जी ने कहा कि मौजूदा मुद्रास्फीति दर को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता तथा इसको कम करने के लिए विभिन्न प्रयास जारी हैं.
लंदन में जारी दंगों के मद्देनजर पुलिस ने चार दिनों से जारी हिंसा के लिए जिम्मेदार नकाबपोश युवकों को पकड़ने के लिए घरों पर छापे मारे जिसके बाद लंदन और उत्तर पूर्व एवं दक्षिणपूर्व के अन्य इलाकों में शांति लौटने लगी है. भारी बारिश भी प्रशासन के लिए राहत लेकर आयी.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 71 अंक की गिरावट के साथ 17,059.40 पर बंद हुआ. खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने तथा फलस्वरूप रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमुख नीतिगत दरों में फिर वृद्धि की आशंका से बाजार मनोबल पर नकारात्मक असर पड़. इसके अलावा कर्ज की लागत बढ़ने से ब्लू चिप कंपनियों के लाभ प्रभावित होने की रिपोर्ट का भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
ब्रिटेन में भीषण दंगे से निबटने के लिए दबाव से गुजर रहे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हिंसा को शांत करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां देने का वादा किया और लंदन एवं अन्य शहरों में 12 सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए.