राजधानी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज के मामले में सीधे तौर पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि दिल्ली में हाल ही में पुलिस ज्यादती की यह तीसरी घटना है. कुछ दिन पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, उसके बाद बाबा रामदेव समर्थकों पर रात में लाठीचार्ज किया गया.
एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत यह समझा जाता है कि सरकार ने संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की दया याचिका को खारिज कर देने की राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजी है. अफजल को मौत की सजा सुनायी गयी है.
दिल्ली पुलिस ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे को 16 अगस्त से प्रस्तावित उनके अनशन के लिये फिरोजशाह कोटला मैदान से सटा जयप्रकाश नारायण नेशनल पार्क सुझाया है. हालांकि इसके लिये उन्हें भूमि पर स्वामित्व रखने वाली शहर की एजेंसी से अनुमति लेनी होगी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है. लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. येदियुरप्पा के खिलाफ उपरी भद्रा सिंचाई परियोजना से जुड़े कार्यों में कथित आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
संसद में विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर जवाब देने को तैयार हैं. आधिकारिक सूत्रों ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि गृहमंत्री के जवाब देने के लिए तैयार होने के बावजूद भाजपा ने संसद को ठप करना पसंद किया.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने देश के भीषण हिंसा की आग में झुलसने और दंगों में तीन एशियाई मूल के लोगों की मौत के बीच दांगों को कुचलने के लिए पुलिस बलों को दंगाइयों के खिलाफ वाटर कैनन प्रयोग की इजाजत देते कहा कि राजधानी लंदन के बाद अन्य हिस्सों में फैली हिंसा को काबू में करने के प्रयास जारी हैं.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने संसद की स्थायी समिति से अनुरोध किया कि वह सरकार से लोकपाल विधेयक को वापस लेने और आम आदमी को भ्रष्टाचार से होने वाली दिक्कतें दूर करने के प्रावधानों के साथ नया विधेयक तैयार करने की सिफारिश करे.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश कलमाडी की नियुक्ति के लिये विपक्ष ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया और अनियमितताओं के लिये दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग की. सत्तापक्ष ने हालांकि इसका पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि तत्कालीन राजग सरकार के फैसले के कारण कलमाडी को यह पद सौंपना पड़ा.
लंदन में मुख्य तौर पर अफ्रीकी कैरेबियाई मूल के दंगाइयों की ओर से गत चार दिनों की हिंसा के तोड़े गए व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों की सुरक्षा के लिए स्थानीय निगरानी समूहों का गठन किया गया है.
लंदन की सड़कों पर कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिसबलों गश्त की. तलवारों और हॉकी स्टिक से लैस करीब 700 सिख साउथआल स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सड़कों पर उतर आये.
तेज और स्विंग लेती पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को आसान शिकार बनाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत करके तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर पहले दिन ही मजबूत पकड़ बना ली. सचिन तेंदुलकर पहली पारी में महज 1 रन ही बना सके.
अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की चिंताएं गहराने के कारण अमेरिकी शेयर बाजारों की शुरुआत खराब रही और डाउ जोंस 282 अंक तक लुढ़क गया. बाजार खुलने के कुछ ही समय में डाउ जोंस 11,000 के स्तर से नीचे 10,956.83 रहा, जो 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखाता है.