कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सफल ऑपरेशन के बाद आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है. गौरतलब है कि अमेरिका के एक अस्पताल सोनिया गांधी का ऑपरेशन हुआ है.
यूनीटेक कम्पनी के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा ने शनिवार को अदालत में सीबीआई की जांच में खामियां निकालते हुए अपना पक्ष रखा व कहा कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई के पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है,एजेंसी अपने हिसाब से तथ्यों की व्याख्या कर रही है.
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अमेरिका में मंदी की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें स्थिति का विश्लेषण करना होगा. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अमेरिकी सरकार की साख रेटिंग को कम किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार पर उंगली उठाई गई है,अत: दीक्षित को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
इंडोनेशिया से 60 हजार टन कोयला लेकर गुजरात के दहेज जा रहा एक मालवाहक जहाज एमवी रा यहां से करीब 25 समुद्री मील दूर अरब महासागर में डूब गया है. जहाज पर 290 टन फ्यूल ऑयल और करीब 90 टन डीजल भी लदा था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गई एक कैग रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि मुख्यमंत्री मायावती के स्मारक बनाने के शौक ने उत्तर प्रदेश सरकार को 66 करोड़ का चूना लगाया.
लोकपाल विधेयक के सरकारी मसौदे के खिलाफ आगामी 16 अगस्त से जंतर-मंतर पर आमरण अनशन करने की घोषणा कर चुके वरिष्ठ सामाजिक कायकर्ता अन्ना हजारे अपना अनशन रामलीला मैदान में कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत वर्ष आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच करने वाली शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर गौर करने के लिए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के नेतृत्व में एक मंत्रिसमूह का गठन किया है.
पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ताजा हमले में 31 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. आतंकवादियों ने एक अमेरिकी हैलीकॉप्टर को निशाना बनाया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने यह जानकारी दी है.