अमेरिकी सरकार की रिण साख घटने से भारतीय शेयर बाजारों में आज घबराहटपूर्ण बिकवाली देखी गई और निवेशकों को एक लाख करोड़ रुपये की पूंजी से हाथ धोना पड़ा हालांकि, संकट की इस घड़ी में सोना एक बार फिर खरा साबित हुआ.
अमेरिकी साख के संकट से दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंदी का रुख रहा. घरेलू शेयर बाजारों में भी शुरु में जबर्दस्त तेजी देखी गई, लेकिन बाद में बाजार कुछ संभल गये. उठापटक के इस दौर में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 23 पैसे लुढक गया, इससे निर्यातकों को कुछ राहत पहुंची.
सरकार ने विपक्ष के इन दावों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को दोषी ठहराया है. सरकार ने किसी को भी दोषी ठहराये जाने से पहले संवैधानिक प्रक्रियाएं अपनाने पर जोर दिया.
भाजपा ने खेल मंत्री अजय माकन के प्रति अपना रुख कड़ा करते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट यह स्पष्ट कर देती है कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश कलमाडी की नियुक्ति के लिये मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री कार्यालय ही जिम्मेदार था.
हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले लोबसांग सांगेय ने आज तिब्बत की निर्वासित सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली. इस अवसर पर 76 वर्षीय दलाई लामा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए निर्वासित तिब्बतियों के प्रति आभार जताया.
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने केन्द्रीय विधि मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे पूछा है कि क्या केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) राष्ट्रमंडल खेलों पर उसकी रिपोर्ट मीडिया के एक वर्ग में लीक होने के मामले की जांच कर सकती है.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के लिए नई परेशानी पैदा करते हुए कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ भूखंडों को गैर अधिसूचित करने के मामले में लोकायुक्त की विशेष अदालत ने सोमवार को उनके और 14 अन्य के खिलाफ 27 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया.
अमेरिकी सरकार की रिण साख रेटिंग घटने से फैली चौतरफा अफरातफरी के बीच सरकार ने उद्योग एवं कारोबारी जगत को आश्वस्त करते हुये कहा है कि घरेलू अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है और मौजूदा स्थिति से सामने आने वाले किसी भी संकट से निपटने को वह तैयार है.
कर्नाटक में मंत्रालय के बंटवारे पर तीन दिन तक बातचीत के बाद नए मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौडा ने 21 काबीना मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जबकि बहुचर्चित ‘माइनिंग मैगनेट’ रेड्डी बंधु और उनके निकट सहयोगी श्रीरामुलू उसमें जगह नहीं पा सके.
राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में टकराव की स्थिति के बीच सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि कैग ने प्रधानमंत्री कार्यालय या दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अनियमितताओं का दोषी ठहराया है.
सरकार ने विपक्ष के इन दावों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को दोषी ठहराया है. सरकार ने किसी को भी दोषी ठहराये जाने से पहले संवैधानिक प्रक्रियाएं अपनाने पर जोर दिया.
सरकार ने विपक्ष के इन दावों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को दोषी ठहराया है. सरकार ने किसी को भी दोषी ठहराये जाने से पहले संवैधानिक प्रक्रियाएं अपनाने पर जोर दिया.
मुंबई तट के पास मालवाहक जहाज एमवी रैक से तेल का रिसाव रविवार के मुकाबले कम हो गया हालांकि, अधिकारियों ने पर्यावरण प्रदूषण के असर को खत्म करने की कोशिशें जारी रखी है.
पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद लंदन में भड़के दंगो की आग दूसरे दिन कुछ और इलाकों में फैल गई. ओलंपिक स्टेडियम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस ने लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक में मंत्रालय के बंटवारे पर तीन दिन तक बातचीत के बाद नए मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौडा ने 21 काबीना मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जबकि बहुचर्चित ‘माइनिंग मैगनेट’ रेड्डी बंधु और उनके निकट सहयोगी श्रीरामुलू उसमें जगह नहीं पा सके.