देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के दस्ते का 620 महिला कांस्टेबल हिस्सा हो गई हैं.
सभी महिलाएं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ‘महिला’ बटालियन का हिस्सा होंगी.
ये महिलाएं कानून और व्यवस्था संबंधी अन्य दिक्कतों के समय आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बहाली में अपना योगदान देंगी.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और अजमेर के सांसद सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपस्थित थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा की.
इकाई की सेकेंड इन कमांड शशि शाहीडी ने कहा, ‘अब इन महिलाओं को अपने काम को अंजाम देने के लिए देश के विभिन्न भागों में भेजा जाएगा.’
सबसे अच्छी कैडेट घोषित की गई एनी अनिता टोपो ने कहा, ‘यह हम सब के लिए काफी बड़ा दिन है.’
अनिता टोपो ने कहा, हम नक्सल विरोधी अभियान, आतंक विरोधी अभियान समेत सुरक्षा से जुड़े हुए हैं.’
टोपो ने कहा, ‘अन्य मुद्दों का सामना करने वाले देश के अग्रणी बल का आधिकारिक तौर पर हिस्सा हो गए हैं.’