scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...

महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...
  • 1/5
हॉवर्ड विश्‍वविद्यालय के एक शोध में पाया गया है कि महिलाएं गहरी आवाज वाले संगीत के सुरों से ज्‍यादा कामुक हो जाती हैं. अगर वह डांसर है, तो नृत्‍य से उसकी धमनियों में खून का बहाव तेज हो जाता है, जिससे कामेच्‍छा में वृद्धि होती है.
महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...
  • 2/5
प्रेम संबंध कायम करने के लिए आप महिला पार्टनर को नजदीकी गार्डन में ले जाएं. इससे आपके आनंद में इजाफा होगा. हरियाली के वातावरण से कामोद्दीपक हार्मोन में बढ़ोत्तरी होती है. एक शोध में ऐसा पाया गया है कि पसीने की गंध से महिलाओं की उत्तेजना बढ़ती है.
महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...
  • 3/5

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्‍यादातर महिलाएं मानती हैं कि रसोईघर में बेहतर दिखने से सेक्‍स के प्रति आकर्षण में बढ़ोत्तरी होती है. लजीज व्‍यंजन भी इसमें मददगार होता है.

Advertisement
महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...
  • 4/5
आम तौर पर महिलाएं बेहतर दिखने के लिए साल में औसतन 100 घंटे, 48 मिनट शॉपिंग करने में बिताती हैं. महिलाओं को आकर्षित करने के लिए यह जरूरी है कि आप उसकी बातों को पूरी तवज्‍जो दें. आप खुद भी वही ड्रेस पहनें, जो आपकी पार्टनर कहे, खासकर कुछ खास क्षणों में.
महिलाओं को लुभाने के अनूठे तरीके...
  • 5/5
किसी टेनिस क्‍लब को ज्‍वाइन करने का मतलब है शॉर्ट स्‍कर्ट पहनने वाली सेहतमंद लड़कियों से मिलना. एक शोध में पाया गया है कि महिलाएं प्रतिस्‍पर्धा में टिकने वाले पुरुषों को ज्‍यादा पसंद करती हैं. जॉर्जिया स्‍टेट यूनिवर्सिटी के एक शोध में बताया गया है कि टेनिस में जीतने हासिल करने पर पुरुषों के हार्मोन में इजाफा होता है. 
Advertisement
Advertisement