मुकेश अंबानी की एक हाईटेक वैनिटी वैन सोशल मीडिया की सुर्खियों में है. इसकी कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है. बताया जाता है कि आरटीओ में 1.82 करोड़ रुपए इस वैन के रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किए गए हैं.
इस वैनेटी वैन को आप एक चलता फिरता महल भी कह सकते हैं. वैन में इलेक्ट्रॉनिक्स स्टीयरिंग सिस्टम लगा हुआ है. अंदर से इसका डिजाइन एक प्लेन के कॉकपिट जैसा है.
वैन के अंदर 30 स्क्वायर फीट का यूजेबल एरिया है. जिसमें मीटिंग भी की जा सकती है.पूरी वैन वीडियो सर्विलांस और जीपीएस से इनेबल्ड है. वैन के अंदर बैठा व्यक्ति अंदर से बाहर की हर हलचल देख सकता है.
वैन के अंदर दो लग्जरी बेडरूम हैं. इसके अलावा एक ड्राइंग रूम भी है. यह वैन पूरी तरह से साउंड प्रूफ भी है, जिससे बाहर की आवाज अंदर नहीं आ सकती.
वहीं वैन का सबसे खूबसूरत हिस्सा उसका टॉप फ्लोर पर बना 'स्काई लाउन्ज' है. इसपर एक छोटी सी पार्टी की जा सकती है.
इसमें लगे पावरफुल एयर कंडीशनर पूरी वैन को सिर्फ 22 सेकंड में कूल कर देते
हैं. एक बटन दबाते ही पूरी वैन में फ्लोर हीटिंग, मार्बल लाइटिंग, वाटर
फाग सिस्टम और मल्टीमीडिया से लैस एक कॉकटेल बार में चेंज हो जाती है.
वैन के अंदर एक स्पा और रेन फॉल इफेक्ट वाला शावर भी लगाया गया है. इसमें डिशवाशर, कॉफी मशीन और आइस मेकर भी इनबिल्ट है. इसके अलावा इसमें बारबेक्यू ग्रिल स्टेशन भी लगा है.
ये पूरी वैन फायर प्रूफ और बुलेट प्रूफ है. इसे ऑस्ट्रियन कंपनी मर्ची मोबाइल ने बनाया है. वैन में 510 हॉर्सपावर का इंजन, मोटर स्पोर्ट्स पैकेज, ड्यूल स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम और कार्बन रियर डिफ्यूजर लगा हुआ है.
एलिमेंट डिजाइन के फ्रंट व्हील का एक्सल 28 इंच का है. वैन के आगे सिंगल आर्म का विंड स्क्रीन वाइपर लगा हुआ है.
वैन का एरो-डायनामिक डिजाइन इसकी फ्यूल कंजंप्शन को कम करता है और हाईवे पर इसे स्पीड देता है.