क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 27 अक्टूबर को इस जोड़ी की संगीत सेरेमनी पर खूब रौनक
देखने को मिली. हरभजन और गीता बसरा द्वारा फूलों से सजे हुए रिक्शे पर सवारी ने इस जश्न में और रौनक भर दी.
हरभजन ने अपनी होने वाली पत्नी गीता बसरा संग रिक्शे की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने संगीत सेरेमनी में
खूब एंजॉय किया.
संगीत सेरेमनी में गीता बसरा गहरे हरे रंग के लहंगे में नजर आईं जबकि हरभजन कुर्ते पायजामे के साथ गलाबी रंग की नेहरू जैकेट और पगड़ी में
शानदार नजर आए.
3 साल के अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रही इस जोड़ी की संगीत सेरेमनी में कई दिग्गज नजर आए.
इस संगीत सेरेमनी के मौके पर महफिल में और भी रौनक आ गई जब पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान ने अपनी गायकी से माहौल को खुशनुमा
कर दिया. यही नहीं संगीत के साथ साथ कॉमेडी का भी रंग नजर आया क्योंकि पंजाब के जाने माने कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने भी शिरकत की.
संगीत सेरेमनी में क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी पहुंचे. उन्होंने हरभजन सिंह संग क्लिक की गई इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.
क्रिकेटर आर पी सिंह भी हरभजन सिंह और गीता बसरा की संगीत सेरेमनी में पहुंचे उन्होंने फैन्स के साथ इस मौके पर क्लिक की गई इस तस्वीर को
शेयर किया.
क्रिकेटर आर पी सिंह ने हरभजन की दुल्हन गीता बसरा संग तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
हरभजन सिंह संगीत सेरेमनी में हट के नजर आए. अपने इस खास नए लुक में वह शानदार दिखे.
शादी की तैयारियों के बीच एक आर्टिस्ट हरभजन सिंह और गीता बसरा की पेंटिंग बनाते हुए.