टर्बनेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा एक बार फिर साथ नजर आए. दोनों काफी समय से साथ हैं और कई बार दोनों की शादी की खबरें भी आ चुकी हैं. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्तों पर बात नहीं की. बीच में ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों अलग हो गए हैं.
हालांकि आईपीएल-7 में भी मुंबई इंडियंस के मैचों में गीता बसरा नजर आई थीं. गौरतलब है कि हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं.
विश्व संगीत दिवस पर आयोजित सतिंदर सरताज का लाइव कॉन्सर्ट 'महफिल-ए-सरताज' में भज्जी, युवराज सिंह के अलावा रणविजय भी पहुंचे थे.
भज्जी ने अपने मोबाइल फोन से क्लिक की सेल्फी.
युवराज सिंह और रणविजय सिंह सतिंदर सरताज के साथ.
कबीर बेदी भी इस दौरान नजर आए.
रणविजय ने इस कॉन्सर्ट का जमकर लुत्फ उठाया.
भज्जी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.