बॉलीवुड फिल्म 'दिल दिया है' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस गीता बसरा का आज जन्मदिन हैं.
गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 को इंग्लैंड में हुआ. गीता पंजाबी परिवार से हैं.
बॉलिवुड में पहचान बनाने के बावजूद वो अपनी जड़ों से जुड़ी रहीं. पोर्ट्समाउथ में रह रहे अपने माता पिता की वो हमेशा करती रहीं. उनके माता पोर्ट्समाउथ में एक शॉप चलाते थे.
साल 2007 में फिल्म 'ट्रेन' में गीता बसरा एक्टर इमरान हाशमी के साथ नजर आईं.
फिल्मों के अलावा गीता बसरा ने म्यूजिक विडियो में भी काम किया है. उन्होंने सुखसिन्दर सिन्हा और राहत फतह अली खान के गाने 'गुमसुम गुमसुम' में काम किया.
संजय दत्त स्टारर फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में अभिनय कर चुकीं गीता बसरा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं.
गीता ने पंजाबी सिंगर, एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी कर ही ली. 29 अक्टूबर 2015 को गाजे बाजे के साथ यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. लेकिन उससे पहले दोनों ने ही कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को कभी नहीं माना.