scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा

हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 1/25
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी फ़िज़ा उर्फ अनुराधा बाली का शव मोहाली स्थित उनके आवास से मिला. घर में अकेले रह रही थीं फ़िज़ा.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 2/25
अनुराधा बाली ने अपना नाम बदलकर फ़िज़ा कर लिया था और हरियाणा के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्‍मद से शादी कर ली थी.भारी दबाव के बाद चंद्रमोहन इनसे अलग हो गए थे.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 3/25
चंद्रमोहन और अनुराधा ने 2008 में इस्लाम धर्म अपनाते हुए शादी की थी.
Advertisement
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 4/25
ऐसा कहा जा रहा है कि फ़िज़ा डिप्रेशन में थीं. उनके पड़ोसी भी उनपर गलत व्यवहार का आरोप लगाते रहे थे.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 5/25
अनुराधा 2008 तक पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सहायक महाधिवक्ता थीं.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 6/25
नवंबर, 2008 में वह हरियाणा के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन के साथ गायब हो गई थीं.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 7/25
दिसंबर, 2008 में दोनों मीडिया के सामने आए और बताया कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर निकाह कर लिया है, लेकिन उनका निकाह मुश्किल से 40 दिन ही चल पाया. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 8/25
जब हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने चांद मोहम्मद बनकर अनुराधा उर्फ फिजा से शादी की तो हरियाणा के सियासी गलिय़ारे में हड़कंप मच गया था.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 9/25
फिजा ने चांद मोहम्मद से शादी टूट जाने के बाद रियालिटी शो में हिस्सा भी लिया था.
Advertisement
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 10/25
देश में राजनीतिक बदलाव लाने की बात कहकर अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने फिजा-ए-हिंद नाम से नई पार्टी की शुरुआत भी थी.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 11/25
हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ अफेयर और फिर धर्म बदलकर निकाह करने के बाद अधिवक्ता अनुराधा बाली फिजा बनकर चर्चा में आई.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 12/25
उसके बाद फिजा की चांद मोहम्मद से कई बार तकरार हुई, रूठने मनाने का सिलसिला चला.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 13/25
फिजा के लिए परिवार तक को छोडऩे की बात कहने वाले चंद्रमोहन ने फिजा को ही छोड़ दिया. अकेलेपन व दुनिया भर में तमाशा बनने के बाद फिजा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 14/25
अपमानजनक भाषा, घर के सामने कचरा डाल देना ओर कार पर पथराव करने की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 15/25
इससे पहले भी चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद के घर छोड़कर चले जाने पर फिजा ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
Advertisement
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 16/25
चंद्रमोहन ने अपनी दूसरी पत्नी फिजा को फोन कर तलाक-तलाक-तलाक कह दिया था. इसका खुलासा खुद फिजा ने किया था.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 17/25
फिजा ने अभिनय के क्षेत्र में भी किया ट्राई किया.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 18/25
अलगाव से जुड़े प्रकरण के कारण चर्चा में आईं अनुराधा बाली उर्फ फिजा बॉलीवुड फिल्म 'देशद्रोही-2' में अभिनय की तरफ कदम बढ़ाया.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 19/25
फिल्म के निर्माता कमाल खान की फिल्म में रियल लाईफ की वकील रही फिजा वकील की भूमिका निभाने को तैयार हुई.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 20/25
अकेलेपन व दुनिया भर में तमाशा बनने के बाद फिजा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 21/25
फिजा और चांद मोहम्मद से कई बार तकरार हुई, रूठने मनाने का सिलसिला चला.
Advertisement
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 22/25
फ़िज़ा कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम भी की थी. फि़ज़ा के ऊपर एक फिल्‍म भी बनने वाली थी.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 23/25
जुलाई 2009 में चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद ने फिर से धर्म परिवर्तन कर अपनी प्रेमिका के पास न लौटने की कसम खायी जबकि फ़िज़ा ने इसे एक और स्टंट करार दिया था.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 24/25
फि़ज़ा से शादी के बाद चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्‍मद पर परिवार की ओर से काफी दबाव पड़ा जिसके कारण चंद्रमोहन को फि़ज़ा से अलग होना पड़ा.
हमेशा के लिए गुम हो गई चांद की फ़िज़ा
  • 25/25
अनुराधा बाली शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर इस्‍लाम कबूल की थी.
Advertisement
Advertisement