8. इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC)
बेंगलुरु के पीनिया में स्थित इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क सभी उपग्रहों के मार्ग की जानकारी देता है. कौन सा उपग्रह किस जगह पर है. उसे कैसे चलना है यह सब ISTRAC तय करता है. इसके सेंटर्स लखनऊ, मॉरिशस, श्रीहरिकोटा, पोर्ट ब्लेयर, तिरुवनंतपुरम, ब्रुनेई, और बायक (इंडोनेशिया) में भी हैं.