सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीया युवती के शव को सिंगापुर से लाए जाने के तत्काल बाद रविवार तड़के बेहद गोपनीयता से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पुलिस ने इंडिया गेट एवं रायसीना हिल के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया है और इन इलाकों की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया है.
अंतिम संस्कार के बाद भी आक्रोशित सैकड़ों लोग रविवार को जंतर मंतर पर जुटे. उन्होंने दुष्कर्म कानूनों में बदलाव कर और भी कड़ा बनाने की मांग की.
जंतर मंतर पर पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे एवं बूढ़े भी मौजूद थे.
बलात्कारियों को जल्द सजा देने की मांग को लेकर रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कथित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.
इसी बीच पुलिस शरारती तत्वों की पहचान करने में जुट गयी और उन्हें वहां से हटाने लगी.
एक तरफ देश के हर हिस्से में लोग देश की बेटी की मौत से दुखी थे. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से दिल्ली शर्मसार हो गई. आरोप है कि दिल्ली सरकार की क्लस्टर बस में एक ऑफ ड्यूटी कंडक्टर ने नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की.
दिल्ली में गैंगरेप की शिकार लड़की के साथ हुई बर्बरता और उसकी दुखद मौत पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. योगगुरु रामदेव ने कहा है कि देश के आक्रोश का सम्मान करते हुए गैंगरेप के दोषियों को फांसी दे दी जानी चाहिए.
दिल्ली में गैंगरेप की शिकार लड़की के साथ हुई बर्बरता और उसकी दुखद मौत पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे.
तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर ले जा रहे पवन हंस हेलीकॉप्टर को रविवार को तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यहां आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट पायलट सहित सात लोग घायल हो गए.
आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाया है.
एमजी वैद्य ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का नाम विरोधी उछाल रहे हैं और ऐसा करने से मुस्लिम वोट खिलाफ चला जाएगा.
नासिर जमशेद (नाबाद 101) के शानदार शतक और यूनुस खान (58) के उम्दा अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया.
इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 113) की नायाब कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 227 रन बनाए.