दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार उबाल खाता रहा. लोगों के गुस्से को जायज बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह राष्ट्र के नाम संदेश दिया. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से शांति बनाए रखने की अपील के बावजूद सोमवार को सैकड़ों लोग शहर के बीचोंबीच स्थित जंतर-मंतर पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
नई दिल्ली में बीते 16 दिसंबर को चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में जनता के आक्रोश के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
दिल्ली पुलिस ने बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करने में वरिष्ठ अधिकारियों की दखलंदाजी का आरोप लगाने के कारण एक तरह से प्रदेश की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधा.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने टी 20 मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों की चुनौती रखी थी. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 5 विकेट गंवाकर दो गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
पोप बेनेडिक्ट 16वें ने क्रिसमस के मौके पर दिए अपने संदेश में हिंसाग्रस्त सीरिया में ‘रक्तपात का अंत’ करने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पत्र के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित लड़की के बयान को दर्ज करने के मामले पर एसडीएम ने दिल्ली पुलिस के आला अफसरों के खिलाफ अपने डिप्टी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि इन अफसरों ने पीड़ित का बयान बदलवाने के लिए दबाव दिया.
सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का समूचा सुरक्षा घेरा वापस लेने का फैसला किया. वीके सिंह भ्रष्टाचार, दिल्ली में सामूहिक बलात्कार और अन्य मुद्दों पर कई विरोध प्रदर्शनों में भाग लेते रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगातार तीसरी बार सत्ता की बागडोर थाम ली है. उन्होंने एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने एक ऐसा बयान दिया, जो उनकी पार्टी के लिए तो छोड़िए, खुद उनके गले की हड्डी बन गया. गैंगरेप के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है और अभिजीत दा कह बैठे कि ये तो फैशनेबल रंगी-पुती महिलाओं का प्रदर्शन है. बाद में उनके होश ठिकाने आए और उन्होंने कहा कि अपने शब्द वापस लेता हूं और सभी से माफी मांगता हूं.
राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी के प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ दिए गए बेतुके बयान के लिए उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने माफी मांगी. शर्मिष्ठा ने कहा कि अभिजीत का ये बयान निराशाजनक है.
आम आदमी की जेबों पर फिर एक बड़ी मार पड़ने वाली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि के संकते दिए हैं. प्रधानमंत्री ने 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित एनडीसी की बैठक में कहा कि बदलते हालात की वजह से सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. पेट्रोल के दामों में कई चरणों में वृद्धि की जा सकती है.
अपने अक्खड़ मिजाज के लिए मशहूर 'दबंग' सलमान खान ने खुद के पैदा होने को बताया है सबके के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट. यह पूछे जाने पर कि आज तक का सबसे बढ़िया गिफ्ट उन्हें क्या मिला है, सलमान ने आराम से कहा, 'मैं पैदा हो गया यह ही सबसे बड़ा गिफ्ट है सबके लिए.'
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेनजीर भुट्टो और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लाडले बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान की सियासत में औपचारिक रूप से कदम रख दिया. इस मौके पर बिलावल ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे अपने मुल्क की हिफाजत करेंगे और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तानाशाहों और आतंकवादियों से महफूज रखेंगे.
भारत ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पाकिस्तान को दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में 11 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला बराबर कर ली.
महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है. सीपीएम नेता अनीसुर्रहमान ने की ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी की है. ममता बनर्जी ने गैंगरेप के मुआवजे को लेकर बयान दिया था.
पटियाला में कार्रवाई न होने से नाराज गैंगरेप पीड़िता के खुदकुशी करने के बाद पुलिसवालों पर गाज गिरी. जांच में कोताही बरतने वाले इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.
16 दिसम्बर को छह लोगों की दरिंदगी झेलने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 11 दिनों तक चले इलाज के बाद शनिवार सुबह उसे सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 दिनों से जीवन के लिए संघर्ष कर रही युवती शनिवार तड़के मौत से हार गई.
टाटा समूह के निवर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि भारतीय कॉरपोरेट जगत को दबाव में रखने वाला विषम आर्थिक वातावरण 2013 में भी बना रहेगा और व्यापारिक प्रक्रिया के लिहाज से कंपनियों को अपने आप में परिवर्तन करना होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के अंत की मांग कर रहे लोगों की आवाज सरकार ने सुनी है. पीड़िता की सिंगापुर में मौत हो जाने के बाद सोनिया ने लोगों से कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि आपकी आवाज सुन ली गई है. हम आपकी चिंताओं में आपके साथ हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली में 16 दिसंबर की रात चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के निधन पर अफसोस व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि भारत को रहने के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक वर्ग और समाज अपने संकीर्ण गुटीय हितों को दरकिनार करेंगे.
दिल्ली में जघन्य वारदात का शिकार हुई देश की 'एक बहादुर बेटी' का अंतिम संस्कार कर दिया. लड़की का पार्थिव शरीर महावीर एन्क्लेव स्थित उसके आवास ले जाया गया और धार्मिक रस्में पूरी की गईं. इसके बाद उसे द्वारका सेक्टर 24 स्थित शवदाह गृह ले जाया गया. मर्माहत लोगों ने उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी है.