एक तरफ दिल्ली उबल रही है, गेंगरेप की शिकार लड़की के साथ हुई बर्बरता और उसकी दुखद मौत पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दूसरी ओर इसी शहर में एक दरिंदा फिर से अपना फन उठा रहा है. बीती रात को एक बार फिर चलती बस में एक नाबालिंग लड़की से छेड छाड़ की गई.