उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक हत्याकांड के बाद अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है. सीएम योगी ने कहा, पहले कहा जाता था कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता. राज्य में कहीं भी अब दंगा नहीं होता. राज्य में अब कानून का राज है. योगी आदित्यनाथ का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में हुए उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने एक्शन तेज किया है.