देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. नदी का पानी कई निचले इलाकों में घुस गया है. सिविल लाइन्स, दिल्ली सचिवालय, स्वामी नारायण मंदिर और निगम बोध घाट जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं.