26 जनवरी की परेड देखकर सबके मन में ये सवाल ज़रूर आता होगा कि इस परेड के लिए ये दिन ही क्यों चुना गया? दरअसल इस परेड के पीछे आस्था और इतिहास दोनों जुड़े हैं. पहली परेड निकलने से पहले भी हिंदुस्तान में 26 जनवरी मनाई जाती थी लेकिन आस्था के साथ. जानिए पूरी बात इस वीडियो में.