हाल ही में Facebook, Instagram, WhatsApp की service छह घंटे से ज्यादा के लिए बंद हो गई थी. इससे users काफी परेशान रहे थे. अब इसको लेकर एक audio message तेजी से WhatsApp पर viral हो रहा है. आपको बता दें कि viral audio message में दावा किया जा रहा कि 11.30 PM से 6 AM WhatsApp बंद रहेगा. आपको बता दें ये claim पूरी तरह से false है. Government की ओर WhatsApp को लेकर ऐसा कोई decision नहीं लिया गया है. इस तरह का message दो साल पहले भी viral हो रहा था. हाल ही में WhatsApp outage के बाद फिर से ये message तेजी से viral हो रहा है. WhatsApp outage की वजह से लगभग 6 घंटे तक users इस messaging platform का use नहीं कर पा रहे थे. इससे कई लोगों को लगने लगा कि WhatsApp shutdown हो गया है. जब WhatsApp फिर से active हुआ तो कुछ शरारती तत्वों ने इस fake message को फैलाना शुरू कर दिया.