Sedition Law Difference: राजद्रोह और देशद्रोह हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. लोगों को कभी समझ नहीं आया की इनमें फर्क क्या है. सवाल यही उठता है कि आखिर राजद्रोह या देशद्रोह दोनों एक ही चीज़ हैं, क्या एक ही सिक्के के दो पहलू हैं या इन दोनों ही क़ानून का वजूद और दोनों की हैसियत एक दूसरे से अलग है? इन दोनों क़ानून को लेकर बहस करने वालों में से भी ज़्यादातर को इन दोनों क़ानून का फ़र्क़ ही नहीं मालूम और इसी बात को लेकर बहस और राजनीति दोनों गर्माई हुई रहती है. देखें वीडियो.
Politics on Sedition Law is on peak. Meanwhilw, A debate to scrap the British-era sedition law is raging in the corridors of the Supreme Court of India. But what is the sedition law? Watch this video to know more.