scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Suvendu Adhikari के बॉडीगॉर्ड की मौत का मामला, ज‍िसकी जांच कर रही CID

क्या है Suvendu Adhikari के बॉडीगॉर्ड की मौत का मामला, ज‍िसकी जांच कर रही CID

मोदी सरकार आगे के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है तो बंगाल में अभी चुनावी हार-जीत का हिसाब-किताब जारी है. शह और मात की चाल में ममता और शुभेंदु अधिकारी एक दूसरे से सियासी दंगल में उलझे हुए हैं. कोलकाता हाईकोर्ट में नंदीग्राम चुनाव के नतीजों के खिलाफ ममता की अर्जी पर हाईकोर्ट ने शुभेंदु को नोटिस जारी किया है. वहीं बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड की तीन साल पहले मौत हो गई थी. बॉडीगार्ड की मौत के तीन साल बाद सीआईडी बुधवार को शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची और छानबीन की. दरअसल 2018 में शुभेंदु के बॉडीगॉर्ड शुभाब्रत ने खुदकुशी कर ली थी और अब घरवालों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू की गई है. देखिए क्या है पूरा मामला.

The West Bengal CID officials on Wednesday visited BJP leader Suvendu Adhikari's house in connection with the death of his former bodyguard three years ago. The case is related to BJP leader's former bodyguard Shubhabrata Chakraborty who died in 2018. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement