मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड बढ़ गई है. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की सर्दी झेल रहा है. शीतलहर अपने चरम पर है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जहां कोहरे से सड़क यातायात, रेल यातायात और विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
Extreme cold has increased in the plains. The entire North India including Delhi is currently facing severe winter. Cold wave is at its peak. People are taking help of bonfire to escape the cold.