पहाड़ों से आने वालीं सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा समेत पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. धूप नहीं निकलने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में भीषण सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात, ट्रेन व विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. मंगलवार देर रात से घने कोहरे के कारण 225 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।.वहीं, 125 से अधिक ट्रेन 2-10 घंटे की देरी से चलीं.